गाजीपुर में 200 बीघा सरकारी भूमि से तीन दिन में अतिक्रमण हटाने का निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां विकास खंड के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर गांव अंतर्गत राजस्व दियारा जीवपुर में सरकारी भूमि पर कब्जेदारों को प्रशसन ने चेतावनी दी। प्रधान की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा समेत मय राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ रघुनाथपुर राजस्व दियारा जीवपुर पहुंचकर निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने दस्तावेज देखे और नक्शे के अनुसार बड़े भूखंड पर ग्रामीणों का कब्जा पाया। कब्जादारों को कब्जा हटाने के लिए फटकार लगाई और 3 दिन का समय देकर खुद ही कब्जा हटाने की चेतावनी दी।
ग्राम प्रधान शांति देवी के प्रतिनिधि दयाराम दास ने उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर सरकारी जमीन से कब्जा अतिक्रमण हटाने के लिये कई बार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। बताया कि आसामी पट्टेदारों के सरकारी भूमि पर लगभग 200 सौ बीघा जमीन पर 9 वर्षों से करंडा क्षेत्र के 40 लोगों से अधिक लोग कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। गुरुवार की शाम एसडीएम जमानियां व तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल क़ानूनगोह व पुलिस बल के साथ रघुनाथपुर गांव अंतर्गत राजस्व दियारा जीवपुर गांव पहुंचकर हकीकत जानी और सभी कब्जेदारों को कब्जा हटाने की बात कही।