देवर ने भतीजे- भाभी पर किया धारदार हथियार से हमला, धमकी देकर भागा आरोपी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में समरसेबल का प्लग लगाने के विवाद में देवर ने भतीजे और भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले की वजह से दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन में दोनों मां बेटे को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
समरसेबल का प्लग लगाने को लेकर हुआ ता विवाद
बरूइन गांव में रहने वाले पीड़िता के पति संतोष सिंह ने बताया कि उसका भाई सत्यप्रकाश सिंह ने समरसेबल का प्ल्ग लगाने को लेकर नोकझोंक करने लगा और लगाने से मना कर दिया। जब उसका पुत्र कौशल सिंह (18) वर्ष ने इसका कारण पूछा तो उसके छोटे भाई संतोष ने अचानक गाली गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर वह मेरे पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके कारण वह घायल हो गया।
विरोध करने गई भाभी पर भी देवर ने किया हमला
संतोष सिंह ने बताया कि शोर सुनकर जब उसकी पत्नी बबीता देवी (45) मौके पर पहुंच कर घटना को लेकर आपत्ति जताई, तो उसके ऊपर भी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। मौके पर शोर की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े तो भाई जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।
जान से मारने की धमकी देते हुए भागा आरोपी
पीड़ित संतोष सिंह ने बताया कि पुत्र व पत्नी को धारदार हथियार से हमले के आरोपी भाई के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।
इस बाबत कोतवाल प्रभारी निरीक्षक वन्दना सिंह ने बताया कि मां बेटे पर हमले के आरोपी के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।