Today Breaking News

गाजीपुर में 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार, बैंकों को बनाते थे निशाना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक ने दो बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कही थी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, थाना सैदपुर पुलिस और स्वाट टीम द्वारा कस्बा सैदपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की छत काटकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना आलम शेख और 2 अन्य साथियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 6 लाख 10 हजार रुपए नगद, पिस्टल और मोटरसाइकिल के अलावा चोरी के उपकरण जैसे हैमर, ग्राइंडर मशीन और तमाम औजार बरामद हुए हैं।

कई राज्यों में दे चुके हैं घटना को अंजाम

उन्होंने बताया, यह चोरी गैंग बहुत सी जगहों पर बैंकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। गाजीपुर के सैदपुर में 2 महीने पहले यूबीआई बैंक की छत काटकर चोरी की गई थी।चोरी के माल को इस गैंग ने पश्चिम बंगाल के सर्राफा व्यवसायियों को बेचा था। उन्होंने बताया कि गैंग का सरगना आल शेख झारखंड का रहने वाला है। जबकि उसके साथी ताहिर शेख और रहमान शेख पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इस गिरोह के बाकी अन्य सदस्य अलग-अलग प्रदेशों से हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। यह गिरोह महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार का इनाम

गिरफ्तार ताहिर ने बताया, गैंग का सरगना घायल आलम शेख है। आलम ने सैदपुर के लाकर से चोरी हुए जेवरातों को बेचकर 800000 रुपए ले लिया था। चार-चार लाख रुपए हम लोगों को दिया था। ताहिर द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग मिलकर सारनाथ वाराणसी में भी बैंक में लॉकर तोड़कर चोरी करते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरगना आलम शेख समेत गिरफ्तार अन्य बदमाशों के ऊपर विभिन्न राज्यों में कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

'