मथुरा पहुंचे तेजप्रताप यादव को पुलिस ने रोका, योगी सरकार पर भड़के लालू के बेटे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. कार में बैठकर गोवर्धन की परिक्रमा लगाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस का कहना था कि इस समय लाखों लोग परिक्रमा लगा रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने परिक्रमा मार्ग में वाहनों पर प्रतिबंध लगा रखा है। अपनी गाड़ी रोके जाने से तेजप्रताप यादव नाराज हैं और उन्होंने कहा कि योगी सरकार को पता नहीं है कि बाहर के लोगों को कैसे ट्रीट किया जाए। वे पिता लालू की सेहत के लिए परिक्रमा लगाना चाहते थे।
गौरतलब है कि 8 जुलाई से मुड़िया पूर्णिमा मेले को देखते हुए परिक्रमा मार्ग में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसके लिए गोवर्धन जाने वाले हर रास्ते पर पार्किंग बनाई गई हैं। मंगलवार शाम तेजप्रताप यादव अपनी गाड़ी में सवार होकर कुछ साथियों के साथ दानघाटी के पास पहुंच गए। वहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी से परिक्रमा करने से रोक दिया तथा बताया कि इस समय लाखों लोग यहां परिक्रमा लगा रहे हैं, इसलिए मार्ग में गाड़ी प्रतिबंधित है। इस पर तेज प्रताप यादव गोवर्धन थाने पहुंच गए और गाड़ी से गोवर्धन परिक्रमा लगाने की अनुमति मांगी, लेकिन पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी। इससे नाराज होकर तेज प्रताप यादव लौट गए।
पिता के स्वस्थ होने के लिए लगाना चाहते थे परिक्रमा
तेजप्रताप यादव ने कहा कि इस समय उनके पिता लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य सही नहीं है। उनका स्वास्थ्य सही होने की कामना लेकर वह गाड़ी से गोवर्धन परिकर्मा करने आए थे। परिक्रमा कर वह भगवान से कामना करते कि उनके पिता स्वस्थ हो जाएं लेकिन पुलिस ने गाड़ी से परिक्रमा नहीं करने दी। तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें गाड़ी से परिक्रमा करने से रोक दिया है। जबकि पुलिस और मजिस्ट्रेट की गाड़ी उनके सामने परिक्रमा मार्ग में गई है। पुलिस की गाड़ी में पुलिस का परिवार गाड़ी में बैठकर परिक्रमा करने गया है, लेकिन उनकी गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरे देश से लोग ब्रज में आ रहे हैं और गिरिराज जी की पूजा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा उन्हें रोकने का कार्य किया गया है। बाहर के लोगों को किस तरह ट्रीट करना चाहिए यह योगी सरकार को नहीं पता। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने उन्हें रोका है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।
एसपी देहात श्रीशचंद ने कहा कि तेजप्रताप यादव अपनी गाड़ी से गोवर्धन परिक्रमा करना चाह रहे थे। परिक्रमा में वाहन प्रतिबंधित हैं और भारी भीड़ चल रही है इसलिए उन्हें गाड़ी से परिक्रमा करने से रोक दिया। किसी को भी वाहन से परिक्रमा लगाने की अनुमति नहीं है।