ट्रेन में चेनपुलिंग कर शराब चढ़ा रहे तस्करों ने पुलिस पर फेंके पत्थर, तीन धराए - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र के कुछमन व सकलडीहा रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन 22971 बांद्रा- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चेनपुलिंग कर शराब चढ़ाने वाले तस्करों ने दिलदारनगर आरपीएफ व जीआरपी पर पत्थरबाजी की। रेलवे पुलिस ने तीन तस्करों को धर दबोचा। आरपीएफ ने तीनों तस्करों को डीडीयू रेलवे कोर्ट भेज दिया, जहां से तीनों जेल गए। इनके पास से 54 हजार 560 रुपये कीमत की 96 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
दिलदारनगर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि कुछ दिनों से कुछमन एवं सकलडीहा स्टेशन के मध्य ब्लाक सेक्शन में ट्रेनों को रोककर शराब चढ़ाए जाने की शिकायत मिल रही थी। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम कुछमन एवं सकलडीहा के मध्य तस्करों की तलाश में लगी रही।
मंगलवार की मध्यरात्रि में 22971 बांद्रा- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस को शराब तस्करों ने चेनपुलिंग कर रोक दिया और तस्कर कंधे पर पिट्ठू बैग एवं हैंड बैग लेकर सवार होने का करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो तस्कर पत्थरबाजी करने लगे। पुलिस कर्मियों ने तीनों तस्करों को पकड़ लिया। रेलवे कंट्रोल से दिलदारनगर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव लेकर तस्करों को उतारा गया। पकडे गए तस्कर पटना के बिहटा निवासी फैज अंसारी, मोहम्मद आगाज व अरमान है।
तस्करों ने स्वीकार किया कि पटना-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में चेनपुलिंग कर बिहार बेचने के लिए शराब चढ़ा रहे थे। तीनों तस्करों के पास से 54 हजार 560 रुपये मूल्य के 96 लीटर अंग्रेजी शराब बरामदगी की गई । पकड़ने वाली टीम में जीआरपी प्रभारी शिवसागर व आरपीएफ के उपनिरीक्षक राजीव कुमार,नवीन कुमार,प्रधान आरक्षी नदीम सेराज अंसारी व आरक्षी हरिशंकर आदि पुलिस कर्मी थे।