Today Breaking News

पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने किया तमन्ना ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट गाजीपुर का उद्घाटन - Tamanna Dhaba & Family Restaurant Ghazipur

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर मऊ रोड पर स्थित सिकन्दरपुर बिरनो में तमन्ना ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट गाजीपुर (Tamanna Dhaba & Family Restaurant Ghazipur) का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत/ धर्मार्थ कार्य विजय मिश्र ने फीता काटकर किया। 

तमन्ना ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट (Tamanna Dhaba & Family Restaurant Ghazipur)
तमन्ना ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट गाजीपुर (Tamanna Dhaba & Family Restaurant Ghazipur)

तमन्ना ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट (Tamanna Dhaba & Family Restaurant Ghazipur) के  प्रोपराइटर अजय यादव ने कहा कि गाजीपुर जनपद का यह अत्याधुनिक तमन्ना ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट है । फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों के विशेष सुविधा के लिए जहां काफी जगह दी गई है । वहीं परिवार के साथ भोजन करने वाले लोगों के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है। 

ताकि परिवार के साथ साथ बच्चे भी सुविधाओं का आनंद ले सके। कहा कि ग्राहकों के खानपान का विशेष ध्यान दिया गया है।  भोजन में उच्च कोटि का सामान का प्रयोग तमन्ना ढाबा एंड रेस्टोरेंट के रसोईया करेंगे। अच्छे रसोइयों को विशेष रूप से खाना बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, ताकि ग्राहक हमारे भोजन और नाश्ते से काफी संतुष्ट रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान पप्पू यादव, मनोज पांडेय, हरिनारायण सिंह, गोपाल जी सभासद, बबलू यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

'