सैदपुर में तेज रफ्तार बस खांई में पलटी, 25 यात्री चोटिल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रसड़ा से मनिहारी-सादात होकर सैदपुर के रास्ते बनारस जा रही प्राइवेट बस मंगलवार की शाम हीरानन्दपुर पुल के पास सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक हादसा दूसरे वाहन को ओवरटेक के दौरान हुआ। बस के खांई में गिरते ही चीख पुकार मच गई और आसपास से गुजरते लोग भी रुक गए। बस की खिड़की और दरवाजा खोलकर कई यात्री बाहर निकले और राहगीर भी मददगार बने। घटना की सूचना पाकर सैदपुर कोतवाली पुलिस, एसडीएम सैदपुर ओमप्रकाश गुप्ता के साथ ही एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। हालांकि किसी के गंभीर होने की सूचना नहीं है।
मंगलवार की शाम सादात से नंबर लेकर सैदपुर होकर बनारस के लिए प्राइवेट बस निकली थी। बस तय समय पर पहुंचने के लिए चालक तेजी से चला रहा था। बस बलिया से 2.15 बजे चलकर रसड़ा होकर मनिहारी, शादियाबाद, सादात, सैदपुर होते हुए वाराणसी तक जाती है।
सादात से करीब पौने छह बजे बस सैदपुर की तरफ रवाना हुई, जिसके करीब बीस मिनट बाद यह हादसा हुआ। सवारियों के अनुसार ककरही में हीरानंदपुर पुल के पास चालक एक वाहन को ओवरटेक कर रहा था जिसके चलते बस सड़क के काफी किनारे पहुंच गई। चालक को अंदाज नहीं मिला और तेज रफ्तार बस का पहिया गीली मिट्टी में पहुंचने से वाहन असंतुलित हो गया।
चालक ने प्रयास किया लेकिन तब तक बस नीचे उतर गई। गड्ढे में गिरते ही बस पलट गई, हालांकि पानी भरा होने के कारण हादसा में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई और लोगों में बस से बाहर निकलने के लिए भी अफरातफरी मची दिखी। सूचना पाकर पुलिस और अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस पानी भरे गड्ढे में लोगों के फंसे होने की आशंका से पानी में तलाश जारी रखी है। करीब दर्जन भर घायल सैदपुर सीएचसी पर पहुंचकर अपना इलाज करा रहे हैं।
घायलों में शादियाबाद की प्रतिमा सिंह (40), रसड़ा के विक्की यादव (27), इनकी मां लालसा देवी (50) डहरा की सुशीला देवी (50), यहीं की चंदा देवी (30) व इनका बेटा अर्पण (03) त्रिलोकी, मनिहारी के ओमप्रकाश सिंह (57), शादियाबाद के अफजाल (26), नैढ़ी चंदौली निवासी बस का कंडक्टर संतोष मिश्रा (50) आदि घायलों का सीएचसी सैदपुर में उपचार हो रहा है।
सुमित्रा (35) पत्नी सुरेंद्र निवासी डहरा कला, प्रतिमा सिंह (40) पत्नी नागेंद्र निवासी शादियाबाद, इजहार अहमद पुत्र इजहार निवासी शादियाबाद है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा यात्री मामूली चोट लगने की वजह से दूसरे वाहन के सहारे अपने गंतव्य को रवाना हो गए। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि हादसे में घायलों का इलाज कराया गया, किसी की हालत गंभीर नहीं है। सैदपुर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।