Today Breaking News

कांवड़ यात्रा को लेकर गाजीपुर प्रशासन अलर्ट, महाहार धाम पहुंचकर एसपी ने परखी व्यवस्थाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कावड़ यात्रा को लेकर गाजीपुर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने महाहर धाम का निरीक्षण किया गया। वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की। एसपी ने श्रावण मेले में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का संज्ञान लेते हुए निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। एसपी ने आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने और कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

एसपी ने कहा, "गाजीपुर जनपद में सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। सभी चौराहों पर पिकेट के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की टीम जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। "

गाजीपुर मुख्यालय से 25 किमी. दूर है महाहर धाम

गाजीपुर मुख्यालय से 25 किमी. दूर स्थित महाहर धाम की सावन में विशेष महत्ता है। पूरे सावन यहां कांवरियों का सैलाब नजर आता है। महाहर धाम की मान्यता है कि यहां के अद्वितीय शिवलिंग की स्थापना राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए किया था। 

यहीं वह तालाब है, जहां राजा दशरथ ने श्रवण कुमार को शब्दभेदी बाण लगा था और श्रवण के माता पिता ने उन्हें श्राप दिया था। इसके बाद ब्रह्मा के आशीर्वाद से राजा दशरथ ने श्राप मुक्ति और पुत्र प्राप्ति के लिए शिवलिंग की स्थापना कर पूजन किया। फलस्वरूप राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ। आज यह स्थान शिव भक्तों के लिए बेहद आस्था का केन्द्र बना हुआ है।

'