Today Breaking News

एसपी ने सैदपुर और नंदगंज थाने का किया निरीक्षण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने शुक्रवार को जिले के सीमाक्षेत्रों का जायजा लिया। एसपी सैदपुर कोतवाली और थाना नंदगंज पहुंचे। एसपी ने दोनों थानों में पुलिसिंग का जायजा लिया तो हाईवे पर प्रमुख प्वाइंट भी चिह्नित किए। एसपी का काफिला जिले की सीमा तक गया और बार्डर पर मुस्तैदी भी परखी। सीमाओं का निरीक्षण करते एसपी ने प्रमुख प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता भी जानी। थानों में पुलिस कर्मियों से भी संवाद किया और कुछ बिंदुओं पर प्रारंभिक जानकारी भी ली।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने नन्दगंज थाना और सैदपुर कोतवाली में बिंदुवार निरीक्षण किया। जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीमावर्ती कोतवाली सैदपुर में एसपी रोहन पी. ने सबसे पहले सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क,कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक, इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही का फीडबैक लिया। 

इसके बाद अपराध से संबंधित सभी रजिस्टरों का निरीक्षण किया तथा अपराध एवं अपराधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को गंभीरतापूर्वक देखने के लिए संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क की कर्मचारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना जाए और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समय से निराकरण किया जाये। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने गैगेंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान सीओ सैदपुर, इंस्पेक्टर सैदपुर, एसओ नंदगंज समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

'