एसपी ने जांचे करंडा थाने के रजिस्टर, खामियों पर चेतावनी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने सोमवार को करंडा थाना और खिजिरपुर चौकी पहुंचकर जिले के सीमाक्षेत्रों का जायजा लिया। एसपी थाने में सघन पड़ताल की और सीमावर्ती चंदौली जिले के गांव के बारे में जानकारी ली। एसपी ने करंडा के प्रमुख अपराधियों की कुंडली खंगाली और एसओ से वर्तमान स्थिति भी पूछी। एसपी ने थाने में पुलिसिंग का जायजा लिया तो प्रमुख प्वाइंट पर मुस्तैदी भी परखी। थाने में पुलिस कर्मियों से भी संवाद किया और कुछ बिंदुओं पर प्रारंभिक जानकारी भी ली।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने करंडा थाने के कार्यालय में बिंदुवार निरीक्षण किया। जिले के बड़े अपराधियों और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सबसे महत्वपूर्ण थाना में सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस,बैरक, इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई का फीडबैक लिया। इसके बाद अपराध से संबंधित सभी रजिस्टरों का निरीक्षण किया तथा अपराधियों के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को गंभीरतापूर्वक देखने के लिए संबंधित को निर्देश दिया। थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क की कर्मचारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना जाए और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समय से निराकरण किया जाये। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने गैगेंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली। थाना परिसर की साफ सफाई, शौचालय, प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण में पुलिस कर्मी अलर्ट मोड में रहे और हडकंप की स्थिति बनी रही।