जिला पंचायत सीट करंडा द्वितीय से सपा का उम्मीदवार घोषित - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विधायक अंकित भारती के त्यागपत्र से रिक्त हुई करंडा द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य की सीट पर सपा ने प्रत्याशी उतार दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र जारी करते हुए प्रत्याशी की घोषण की। सपा ने नारी पचदेवरा निवासी सपा के कार्यकर्ता अरुण कुमार को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की है।