सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट ने भेजा जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. कोर्ट के वारंट पर हाजिर हुए बाहुबली रमाकांत यादव को जेल भेज दिया है. 2016 में दर्ज एक मुकदमे में बाहुबली विधायक को जेल भेजा गया है.
बाहुबली रमाकांत यादव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. मार्च में उन्होंने हाेली को लेकर एक बयान दिया था, जिससे वह सुर्खियों में थे. उन्होंने कहा था कि वह होली नहीं मनाते हैं, ये उनका त्योहार नहीं है. इससे पहले फूलपुर पवई उपचुनाव को लेकर भी वह चर्चा में रहे थे, उनके बेटे अरुणकांत को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, वहीं सपा ने रमाकांत यादव को टिकट दिया था.
कौन हैं बाहुबली रमाकांत यादव
दरअसल, बाहुबली रमाकांत यादव की गिनती पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में होती है. वे फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक और आजमगढ़ संसदीय सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं. वर्ष 2019 में बीजेपी से टिकट न मिलने पर रमाकांत यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था और भदोही से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें मात्र 26 हजार वोट मिला था. इसके बाद से रमाकांत यादव राजनीति में हाशिए पर दिख रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने सपा ज्वाइन कर ली थी.
विवादों से रहा है रमाकांत यादव का पुराना नाता
फूलपुर विधानसभा से सपा विधायक रमाकांत यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पूर्व भी रमाकांत यादव ने कलाई पर बंधा रक्षासूत्र कटवा दिया था और कहा था कि हम लोग शूद्र हैं. 2 साल पहले जब पूरे देश में कोरोना की आहट शुरू हुई थी उस समय भी रमाकांत यादव ने कहा था कि कहां है कोरोना हमारे पास आ जाए हम गले लगा लें.
बयानबाजी को लेकर रहते हैं चर्चा में
रमाकांत यादव के बयान की विपक्षी पार्टियों ने जमकर निंदा भी की थी. ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें बैठा है कोई बड़ा गुंडा’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर रमाकांत यादव ने दिसंबर महीने में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस गाड़ी में भाजपा की झंडी, वह है देश का सबसे बड़ा पाखंडी. रमाकांत यादव ने योगी-मोदी को झूठा बताया था.