पुलिस लाइन परिसर में टहल रही पुलिसकर्मी की पत्नी से सिपाहियों ने की छेड़खानी, 3 सस्पेंड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ की पुलिस लाइन परिसर में रात अपने आवास के बाहर टहल रही पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ सिपाहियों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले में दोषी पाए गए तीन आरक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिसकर्मी के साथ सिपाहियों ने की मारपीट
महिला ने फोन के माध्यम से इसकी जानकारी अपने पड़ोसी को दी। मौके पर पहुंचे पड़ोसी ने जब इस बात का विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। बताते हैं कि सिपाही के साथ रहे दो अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने वाले पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की।
पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच कराई और इस मामले में दोषी मिले गनर विजेंद्र सिंह, उसका साथ देने वाले सिपाही दिवाकर सिंह एवं मनीष मिश्रा के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।