गाजीपुर के समाजसेवी और यूट्यूबर ब्रजभूषण दुबे को मिला भारत गौरव सम्मान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के समाजसेवी और यूट्यूबर ब्रजभूषण दुबे को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स व क्राइम कंट्रोल काउंसिल के द्वारा किया गया।
बोले- किसी भी नेता, अधिकारी से बड़ा है आम नागरिक का स्थानकार्यक्रम के बाद ब्रजभूषण दुबे ने लोगों से संवाद किया। कहा कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के संविधान वर्णित नागरिक कर्तव्य हैं। जिनका पालन करते हुए हम देश को संपूर्ण उन्नति की तरफ ले जा सकते हैं।
कहा कि सही को सही और गलत को सीना ठोंककर गलत कहने की आदत डालनी पड़ेगी। किंतु ऐसा कहने और करने में हमें जनतांत्रिक मर्यादाओं एवं प्रचलित कानूनों को भी ध्यान में रखना होगा। कहा कि प्रधानमंत्री हों या मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी हो या मुख्य सचिव सभी से बड़ा स्थान आम नागरिक का है।
सम्मान मिलने पर क्षेत्रीय लोगों ने दी बधाई
कहा कि यदि मरीज को दवा, भूखे को भोजन, वस्त्र एवं बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम नहीं होता है तो किस बात की आजादी ? कार्यक्रम में अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, डॉ नवनीत कालरा के अलावा संगठन के संस्थापक डॉक्टर बीपी सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।