Today Breaking News

गाजीपुर में भूख हड़ताल पर बैठी महिला की हालत बिगड़ी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में पिछले दिनों गोकशी के मामले में एक युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया था। पति और ससुर को पुलिस के द्वारा झूठे मुकदमें में फसाएं जाने का आरोप‌ लगाते हुए महिला भूख हड़ताल पर बैठ गई। रामलीला मैदान में पति और ससुर को छुड़ाने के लिए तीन बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी पत्नी की तीसरे दिन हालत बिगड़ गई।

महिला की हालत बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई। तत्काल महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने महिला की हालत स्थिर बताई है। जमानियां कोतवाली पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को कुरैशी मोहल्ला में गोकशी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसमें अकील अजहर और उसके पिता सब्बीर कुरैशी को गिरफ्तार किया था। पति और ससुर को छुड़ाने के लिए अपने तीन मासूम बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी पत्नी रुख्सार खातून की हालत आज अचानक बिगड़ गई।

मां की हालत देख बिलखने लगे बच्चे

इसके बाद पुलिस ने परिजनों के सहयोग से एम्बुलेंस की मदद से रुख्सार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उसकी हालत खराब देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि भूख हड़ताल पर बैठी रुख्सार की तहसील और पुलिस प्रशासन के किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली और ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंचा। रुख्सार की हालत बिगड़ने लगी तो साथ बैठे 4 वर्षीय मासूम पुत्री आसिफा, 2 वर्षीय पुत्र आरिज और 1 वर्षीय पुत्री आलिमा भी बिलखने लगे।

पुलिस ने आरोपों को बताया मनगगढ़ंत

भूख हड़ताल पर बैठी रुख्सार का आरोप है कि जमानियां कोतवाली पुलिस ने कुरैशी मोहल्ला में रेड मारकर गोकशी करने वालों को पकड़ने के साथ ही व्यक्तिगत कारणों से मेरे निर्दोष पति और ससुर को भी आरोपी बना दिया। इसके लिए वह अपना संघर्ष जारी रखेगी। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि महिला का आरोप सरासर बेबुनियाद और मनगढ़ंत है। पुलिस जांच में उसका पति और ससुर गोकशी में लिप्त थे।

'