गाजीपुर में अपराधियों पर सख्ती दिखाएं थानेदार: एसपी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में सभी सीओ और थानाध्यक्षों के साथ अपराध की समीक्षा की। बैठक में कानून व्यवस्था बरकरार रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्देश मातहतों को दिया।
एसपी ने थानेदारों से गुंडाएक्ट, गैंगस्टर व जिला बदर अपराधियों की हर दिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी दशा में शराब, गांजा समेत किसी भी प्रकाश के मादक पदार्थों की तस्करी ना हो, गैंगेस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही हो तथा 14 (1) जब्तीकरण की भी कार्रवाई तय हो। जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें और अधिक से अधिक लोगों की सुने, दोनों पक्षों को सुनें उसके बाद उसका समाधान करें।
नवागत एसपी ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी अपराधों पर लगाम लगाया जाए। पीस कमेटी मीटिंग के साथ-साथ मोहल्ला मीटिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया जाय। एंटी रोमियो अभियान को और अधिक ढंग से प्रभारी बनाकर कार्य किया जाए।
इस दौरान एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी देहात आरडी चौरसिया, सीओ सिटी गौरव कुमार, सीओ मुहम्मदबाबाद श्यामबहादुर सिंह, समेत सभी सीओ और थानेदार मौजूद रहे।