इससे अच्छा पार्टी से निकाल ही देते, चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को सुनाई खरी-खरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से बीते शनिवार को चाचा शिवपाल सिंह यादव कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र करने की घोषणा के बाद से बयानबाजी का दौर जारी है। सपा की ओर से लिखे पत्र को लेकर शिवपाल ने मंगलवार को एक बार फिर भतीजे पर सीधा हमला किया है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सपा के पत्र के जवाब में कहा कि ऐसे बयान अपरिपक्वता का प्रमाण देते हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि हम तो पहले से ही स्वतंत्र हैं। हमें मीडिया से पता चला कि फिर से आजादी दी गई है। अच्छा होता कि मुझे समाजवादी पार्टी और विधानमंडल दल से निकाल देते।
शिवपाल ने कहा कि मुझे आजादी देकर अखिलेश यादव ने एक बाद फिर राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रमाण दिया है। परिपक्व होते तो हमें पार्टी से निकालते। जब मीटिंग में नहीं बुलाएंगे, कोई जानकारी नहीं देंगे तो कम से कम पार्टी से ही निकाल देते। शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी कहां थी और कहां पहुंच गई है। अगर अखिलेश में परिपक्वता होती तो आज हमारी सरकार होती और अखिलेश मुख्यमंत्री होते।
UP | I came to know that I've been given official freedom. I think it's immaturity. When I contested polls, I resigned from my party & took membership of Samajwadi Party. It would have been better if they would have removed me from the legislature party: Shivpal Singh Yadav, PSP https://t.co/o3g16v3Glg pic.twitter.com/rjUqEmaWJj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2022
दरअसल, शिवपाल सिंह यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सम्मान न देने का आरोप लगाया था। अब सपा ने चाचा को पत्र लिखकर जवाब दिया है। शिवपाल को भेजे पत्र में सपा ने कहा कि 'माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।'
शिवपाल ने भी सपा का पत्र मिलने के बाद इसका जवाब दिया था कि 'मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने के लिए सहृदय धन्यवाद। राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों व सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है...।'
Samajwadi Party issues letters to Pragatisheel Samajwadi party chief Shivpal Singh Yadav and SBSP chief OP Rajbhar stating "...You are free to go anywhere you feel you are getting more respect." pic.twitter.com/BR5Igvfp6N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
अखिलेश यादव ने भी दिया जवाब:
शिवपाल ने भतीजे पर सीधा हमला किया तो अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया। अखिलेश ने शिवपाल के आरोपों को बीजेपी की साजिश करार दिया। अखिलेश ने कहा कि विपक्ष उनसे कोई सवाल न पूछ सके इसलिए यह सब हो रहा है। बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं को आगे कर रही है। अखिलेश ने कहा कि वह बीजेपी से सवाल नहीं पूछ पाए। बीजेपी उनके नेताओं को आगे कर सवालों से भाग रही है।