Today Breaking News

गाजीपुर में आईसीआरपी के तहत चयनित महिलाएं हुईं प्रशिक्षित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शासन की ओर से गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए स्वयं सहायता समूह के तहत कार्य दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के कई विकास खंडों से समूह से जुड़ी महिलाओं का चयन आईसीआरपी (आंतरिक सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति) के रूप में चयन किया गया है। जिन्हे नौ दिन का प्रशिक्षण दिया गया है।

जनपद के क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को संपंन हो गया। प्रशिक्षित महिलाएं विकास खंडों में जाकर गरीब महिलाओं की पहचान कर उनके समूह का गठन करेंगी और उनको प्रशिक्षित करेंगी। इसके लिए इन महिलाओं को सरकार की तरफ से सभी मूलभूत सुविधाओं सहित प्रतिदिन का मानदेय भी दिया जाता है। 

इन महिलाओं को एक बार में 45 दिन तक ड्राइव में कार्य करती हैं। जिला मिशन प्रबंधक अनिल चौरसिया ने बताया की अब तक 200 से अधिक आईसीआरपी का चयन कर उनका प्रशिक्षण कराया जा चुका है। इन महिलाओं से ब्लाकों में कार्य कराए जा रहे है। सरकार की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई विभागों के कार्य भी दिए जा रहे है।

'