Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर और 1 JCB सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीएम के निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी अपराधियों पर इसका असर नहीं दिख रहा है। सेवराई तहसील क्षेत्र के गांव करवनिया का डेरा मौजा में खनन माफियाओं ने घर में प्रयोग हेतु लिए गए परमीशन की आड़ में मिट्टी का अवैध कारोबार किया जा रहा था। 

माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर जेसीबी लगाकर छह ट्रैक्टरों पर मिट्टी की ढुलाई की जा रही थी। एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने कार्रवाई करते हुए सभी छह ट्रैक्टरों और एक जेसीबी को सीज कर दिया।

सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि किसी भी दशा में क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। अवैध खनन की शिकायत पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बुधवार दोपहर को हुई इस कार्रवाई में मौके से कई ट्रैक्टर चालक मिट्टी गिरा कर भाग गए, जबकि छह ट्रैक्टर चालकों को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया गया। साथ ही खुदाई में प्रयुक्त हो रही जेसीबी को भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस को सभी वाहनों को सीज करते हुए खनन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

घर की परमीशन के तहत हो रहा था अवैध कार्य

एक ट्रैक्टर चालक ने परमीशन होने की बात कही, जिस पर एसडीएम ने उसे फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी। बताया कि घर में काम के नाम पर परमीशन लेकर अवैध रूप से जेसीबी के जरिए मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था। संबंधित का परमीशन रद करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से संबंधित खनन माफियाओं और ट्रैक्टर चालकों में हड़कंप मचा रहा। खनन अधिकारी गाजीपुर अरविंद कुमार ने बताया कि एसडीएम द्वारा हुए इस कार्रवाई में 6 ट्रैक्टर और एक जेसीबी को सीज किया गया है। एसडीएम द्वारा मिले निर्देश के क्रम में करीब 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

'