गाजीपुर में रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव का ऐलान, जिला पंचायत सीट पर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की करण्डा द्वितीय जिला पंचायत सीट पर दोबारा चुनाव होने जा रहा है। पूर्व में जीते अंकित भारती के सैदपुर विधायक बनने के बाद सीट रिक्त हो गई थी। अब इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 16 जुलाई से उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नामांकन पत्र की खरीद भी शुरू हो गई।
नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम तिथी 20 जुलाई सायं 4 बजे तक है। नामांकन पत्रों की जांच 21 जुलाई को होगी। जबकि 22 जुलाई को उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। प्रतीक आवंटन 22 जुलाई अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। मतदान का 04 अगस्त को प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक, एवं मतगणना 05 अगस्त को प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी।
उम्मीदवार द्वारा जमा कराया जायेगा जमानत की धनराशि
"जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की बिक्री का निर्धारित मूल्य आरक्षित वर्ग अनु,जाति/पुरूष/महिला के लिए रू 250.00 एवं जमानत धनराशि मूल्य रू 2000.00 निर्धारित है"। जमानत धनराशि चालान के माध्यम से उम्मीदवार द्वारा जमा कराया जायेगा।
धनराशि जमा करने वाले व्यक्ति का नाम पता जरूरी
ट्रेजरी चालान फार्म भरते समय यह ध्यान रखा जाये कि जिस व्यक्ति द्वारा जमानत धनराशि जमा किया जा रहा है। उस व्यक्ति का नाम, पता आदि चालान पत्रक में अवश्य लिखा जाये। जिससे जमानत की धनराशि के आहरण के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो। नामांकन फार्म का मूल्य प्रत्याशी से नकद लिया जायेगा। लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु अधिकतम व्यय सीमा रू0 1,50000 तक निर्धारित है।