Today Breaking News

बकरीद के दिन सड़क पर सूअर दिखे तो खैर नहीं - कोतवाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी परिसर में शुक्रवार की शाम कोतवाल तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में सूअर पालकों की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी सूअर पालकों को बकरीद के दिन अपने-अपने सुअरों को बाड़े में कैद कर रखने की सख्त हिदायत दी गई। किसी भी सूरत में बकरीद के दिन एक भी सूअर सड़क पर घूमते हुए ना दिखाई दें, जिससे त्योहार में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो।

बैठक में सभी सूअर पालकों को अलग-अलग रंग भी अलाट किया गया। सभी को अपने सूअरों पर उस रंग को लगाने के लिए कहा गया, ताकि खुले में सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर घूमते हुए सूअरों के मालिक की पहचान आसानी से की जा सके, जिससे कि बाड़े के बाहर घूम रहे सूअरों पर लगे रंग के माध्यम से तत्काल, जिम्मेदार सूअर पालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

व्यवस्था में सहयोग की अपील

बैठक में सूअर पालक खन्नू सोनकर, हरिश्चंद्र सोनकर, रामफल सोनकर, संजय सोनकर, भरोस सोनकर, कलपू सोनकर, मदन सोनकर आदि मौजूद रहे। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने हिदायत देते हुए सूअर पालकों से अपील की कि वह निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह ने भी सभी सूअर पालकों से व्यवस्था में सहयोग की अपील किया।

'