Today Breaking News

सादात रेलवे स्टेशन पर एक महीने से तत्काल आरक्षण सुविधा बंद, यात्री परेशान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात रेलवे स्टेशन (Sadat Railway Station) पर एक माह से तत्काल आरक्षण की सुविधा बंद होने से यात्री परेशान हैं। शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां पर ट्रेनों के तत्काल टिकट की सुविधा दिन में 10 से दोपहर 12 बजे तक थी। यात्री आने-जाने के लिए टिकट बुकिंग कराते थे। रेलवे ने करीब एक माह से यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी है।

सादात रेलवे स्टेशन (Sadat Railway Station)
सादात रेलवे स्टेशन (Sadat Railway Station)

इसके लिए अब पूरे क्षेत्र के लोग जखनियां रेलवे स्टेशन (Jakhania Railway Station), दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन (Dullahapur Railway Station), औड़िहार जंक्शन (Aunrihar Junction) या अन्य स्टेशनों पर जाते हैं। इससे समय व धन दोनों खर्च होता है। पहले यहां आरक्षण सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होता था। यह सुविधा बंद होने से अब मात्र तीन घंटे 12 बजे से तीन बजे तक ही सामान्य आरक्षण के लिए खुला रहता है। 

यहां पर मात्र एक टिकट बुकिंग क्लर्क होने से वह सुबह से शाम छह बजे तक रहने के बाद चले जाते हैं। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक ही पूरी रात तक ट्रेनों का संचालन व टिकट काटने की जिम्मेदारी संभालते हैं। रेलयात्रियों का कहना है कि यहां पर दो बुकिंग क्लर्क की जरूरत है। तभी इस समस्या का समाधान हो सकेगा।

'