एस. रामलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी, कौशलराज शर्मा बने प्रयागराज के मंडलायुक्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कुशीनगर के जिलाधिकारी रहे एस. रामलिंगम अब वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। जबकि अब तक वाराणसी के डीएम रहे कौशलराज शर्मा प्राेन्नत होने के बाद बने प्रयागराज के मंडलायुक्त बनाए गए हैं।
माना जा रहा है कि नए जिलाधिकारी जल्द ही वाराणसी में बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के बाद पदभार ग्रहण कर सकते हैं।
यह स्थानांतरण गुरुवार को शासन की ओर से जारी किया गया था, जिसे शुक्रवार की सुबह मीडिया के लिए जारी किया गया। शासन की ओर से जारी किए गए स्थानांतरण सूची में कुल 12 आइएएस अधिकारियों के नाम है। मगर यह स्थानांतरण 31 जुलाई को दोपहर प्रभावी माना गया है। माना जा रहा है कि त्योहारों और प्रमुख आयोजनों की तैयारियों को देखते हुए ही स्थानांतरण की तिथि को दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।