को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह गये जेल, बसपा और सपा के बाद भाजपा में हुए थे शामिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। राजस्व के भुगतान नहीं करने पर बड़े बकायेदारों को जेल भेजा जा रहा है। 7.45 के राजस्व बकाया होने पर गाजीपुर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह को जेल भेज दिया गया। गाजीपुर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता हैं।
देव प्रकाश सिंह |
गाजीपुर सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह के ऊपर इलाहाबाद बैंक की 7.45 लाख की आरसी थी। पैसा न जमा करने पर वारंट जारी करके उन्हें जेल भेज दिया गया। तहसील प्रशासन आगे भी बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई करता रहेगा।
भाजपा नेता की गिरफ्तारी की हो रही चर्चा
देव प्रकाश सिंह कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन हैं। बसपा और सपा होते हुए वह भाजपा में शामिल हुए हैं। पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने की घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।