गाजीपुर में दंबग राशन कोटेदार से परेशान ग्रामीण, SDM ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली और दबंगई करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान तहसील में किसी अधिकारी के ना होने के कारण ग्रामीण निराश हो कर वापस लौट गए।
राशन कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
मामला कासिमाबाद तहसील के दहेंदू गांव का बताया जा रहा है। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह एसडीएम कार्यालय के सामने राशन कोटेदार जयप्रकाश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार राशन कार्ड धारकों के प्रति यूनिट पर दो किलो घाटतौली करता है। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर राशन कार्ड से नाम कटवाने की धमकी के साथ दबंगई से पेश आता है।
सरकारी राशन बेचने का लगाया आरोप
ग्रामीणों का आरोप था कि रात के अंधेरे में कोटेदार चोरी-छुपे सरकारी राशन की भी बिक्री करता है। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जांच कराकर कोटा निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान तहसील में अधिकारियों के नहीं मिलने पर सभी ग्रामीण निराश हो कर वापस लौट गए। इस दौरान प्रदर्शन में दीपक, सविता देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।