दिलदारनगर बकरा मंडी में 10 हजार से 1 लाख बकरों की कीमत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कुर्बानी करने के लिए दिलदारनगर बकरा मंडी में खरीदारों की भीड़ लग रही है। वहीं बाजार में भी सामान की खरीदारी के लिए लोग जुटे रहे। पर्व के अंतिम दिन बकरा मंडी में बिहार समेत पूर्वांचल के कई जिलों से खरीदार पहुंचे।
वाराणसी, गाजीपुर, आरा, बक्सर, भभुवा सहित अन्य जगहों से ग्राहकों ने 10 हजार से लेकर एक लाख तक खरीद फ़रोख्त की। सबसे महंगा बकरा दिलदारनगर के छोटू का बिका, जिसे खरीदार ने एक लाख रुपये कीमत देकर खरीदा। मंडी में बकरा खरीदने पहुंचे नियाज खां, शकील खान, एहसान अहमद , हसनैन खान ने बताया कि बकरीद के लिए बकरों की कीमत में काफी उछाल है। बकरा मेला मालिक दीपक ने बताया कि रविवार को मंडी खुली रहेगी
कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 10 जुलाई को बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाई जाएगी। कोरोना के साए में गुजरे पिछले दो सालों के बाद यह पहला मौका है जब बकरीद के त्योहार पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। क्षेत्र के बकरा बाजार में हमेशा की तरह इस बार भी अच्छी खासी रौनक है।
खानपुर, नायकडीह, अनौनी, बहेरी, दरवेपुर व रामपुर में नए-नए किस्म के बकरे आए हुए हैं। इन बकरों को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं और इनकी जमकर बिक्री हो रही है। बाजार में इस साल दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की कीमत के बकरे मौजूद हैं। खरीदारों का मानना है कि बकरों की कीमत दो सालों में करीब दो गुना तक बढ़ गई है। बकरों के साथ ही सेवई और कपड़ों के बाजार में भी महंगाई चढ़ी हुई है। लोग महंगाई की मार से बेफिक्र होकर जमकर खरीदारी कर रहे है।