मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों की तलाश में पुलिस की दबिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ के दक्षिणटोला थाने में दर्ज गैंगस्टर मामले में पेश नहीं होने पर मऊ पुलिस शनिवार शाम मुख्तार की पत्नी और दोनों सालों सरजील रजा और अनवर शहजाद तलाश में गाजीपुर पहंची।
मुख्तार के ससुराल में छापा मारा और देर तक घर खंगालती रही। इसके बाद मुहम्मदाबाद स्थित उनके आवास पर भी जाकर पूछताछ की। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है। साथ ही पुलिस को मुख्तार की पत्नी और दोनों सालों सरजील रजा और अनवर शहजाद के खिलाफ अब 82 की कार्रवाई का आदेश दिया है।
शनिवार शाम मऊ के सरायलखंसी, सदर कोतवाली और दक्षिणटोला की पुलिस गाजीपुर पहुंची। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सैय्ययदबाड़ा में मुख्तार के ससुराल में दबिश दी। पत्नी आफ्शां और उनके भाई सरजील रजा और अनवर शहजाद के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस मुहम्मदाबाद गई और मुख्तार के घर पर तीनों के बारे में जानकारी ली।
मऊ के सीओ सदर धनन्जय मिश्रा ने बताया कि दक्षिणटोला में आफ्शां अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर समेत तीन केस दर्ज हैं। पुलिस उनकी तलाश में गाजीपुर आई है। सैय्यदवाड़ा में दबिश के दौरान तीनों नहीं मिले, अब पुलिस नोटिस चस्पा करके लौट आएगी।