पास्को एक्ट का आरोपी गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देश में गाजीपुर जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में
दिनांक 27.07.2022 को उ.नि. राजीव कुमार त्रिपाठी मय कर्मचारी मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन युसुफपुर के पास से अभियुक्त मृत्युन्जय कुमार पुत्र स्व. परसन राम निवासी ग्राम करमुपुर थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 363,366 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट समय 09.30 बजे पुलिस हिरासत लिया गया। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – मृत्युन्जय कुमार पुत्र स्व0 परसन राम निवासी ग्राम करमुपुर थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर.