Today Breaking News

PM Kusum Yojana Ghazipur: गाजीपुर में सोलर पंप के लिए 20 मिनट में ही लक्ष्य से दो गुने हुए आवेदन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana Ghazipur) के तहत सोलर पंप के लिए गाजीपुर जिले में 79 लक्ष्य की तुलना में 200 फीसदी किसानों ने आवेदन किया है। विभाग की मानें तो तीन जुलाई को आवेदन के लिए वेबसाइट खुलते ही 20 मिनट में लक्ष्य से दो गुना आवेदन हो गया। शासन की तरफ से भी अधिकतम 200 फीसदी आवेदन स्वीकारने का निर्देश था। इसके बाद के आवेदनों को अमान्य मान लिया जाएगा।

PM Kusum Yojana Ghazipur

वहीं, आवेदन के बाद अब तक 42 किसानों ने टोकन राशि बैंक में जमा कर दिया है। जबकि 37 किसानों को अभी टोकन बैंक में जमा करना है। ऐसे ही 30 किसानों ने जरूरी दस्तावेज भी विभाग में जमा कर दिया है। मालूम हो कि शासन की ओर से लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाना है। इसमें 30 प्रतिशत राज्य और 30 प्रतिशत केंद्र सरकार का मिलाकर कुल 60 प्रतिशत अनुदान देना है।

वहीं कुल लक्ष्य 79 में से इसमें 2 एचपी डीसी सर्फेस के लिए पांच का लक्ष्य है। जिसमें एक भी टोकन बैंक में जमा नहीं हुआ है। 2 एचपी एसी सर्फेस लक्ष्य पांच का है जिसमें बैंक में तीन का टोकन जमा, तीन का दस्तावेज जमा, दो एचपी डीसी सबमर्सिबल लक्ष्य पांच है जिसमें बैंक में दो का टोकन जमा, एक का दस्तावेज जमा है। ऐसे ही दो एचपी एसी सबमर्सिबल लक्ष्य दस है जिसमें बैंक में टोकन जमा आठ, छह का दस्तावेज जमा है। तीन एचपी डीसी सबमर्सिबल का लक्ष्य 20 है जिसमें बैंक में टोकन जमा आठ, पांच का दस्तावेज जमा है। तीन एचपी एसी सबमर्सिबल का लक्ष्य 20 है जिसमें बैंक में टोकन जमा दस, सात का दस्तावेज जमा है। पांच एचपी एसी सबमर्सिबल का लक्ष्य दस है। जिसमें बैंक में टोकन जमा आठ, सात का दस्तावेज जमा है।

पीएम कुसुम योजना गाजीपुर (PM Kusum Yojana) तहत किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर आवेदन हुआ है।-मृत्युंजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी

'