Today Breaking News

जमानियां के लोग गड्ढे में सड़क ढूंढने को मजबूर, आए दिन अनियंत्रित होकर पलटते हैं वाहन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पिछले पांच वर्षों से ताडीघाट रेलवे स्टेशन की डगर काफी मुश्किल बनी हुई है। इसका कारण रेलवे स्टेशन जाने वाला खस्ताहाल मार्ग है। इस डेढ किलोमीटर लंबी सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि यही नहीं मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण के साथ झाडियां भी उग गई है ,जो डगर को और मुश्किल बना रहे है। इसके बावजूद जिम्मेदार उदासीन बने हुए है। जिसके चलते लोगों में रोष व्याप्त है। 

ब्रिटिश काल में बना था स्टेशन

ग्रामीणों ने बताया कि 1880 में ब्रिट्रिश हुकूमत के दौरान स्टेशन का निर्माण कराया गया था। यहां तक आने जाने के लिए इस सडक का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया था। ताकि यात्रियों, वाहनों आदि को स्टेशन तक आने जाने में कोई परेशानी न हो सके, बावजूद विभागीय उपेक्षा के चलते यह मार्ग बदहाली के दौर से गुजर रहा है।

यात्रियों के लिए स्टेशन जाने का है एक मात्र रास्ता

इस सड़क पर हर रोज दर्जनों छोटे-बडे वाहनों का आवागमन होता हैं। जो आए दिन हादसे का शिकार होते हैं। ताडीघाट, मेदिनीपुर आदि गांव के लिए भी वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से होती है। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों के लिए स्टेशन जाने का एकमात्र रास्ता है। प्रांतीय खंड के एक्सईएन राधाकृष्ण कमल ने बताया कि जल्द ही मार्ग को दुरुस्त करा चलने लायक बना दिया जायेगा।

'