यूपी को बिहार से जोड़ती लिंक रोड बनी स्विमिंग पूल, लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के सायर रायसेनपुर गहमर जाने वाले मार्ग पर जलभाराव से ग्रामीण परेशान हैं। जिससे आसपास के घरों के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सायर गांव कर्मनाशा नदी के तट पर बसा है। यह यूपी और बिहार का बॉर्डर है।
यहां पर सायर घाट एवं राजमलबांध (पकवालिया ) घाट पर लोग नाव के सहारे आते जाते हैं। ये मार्ग यूपी को बिहार प्रांत से भी जोड़ता है। लेकिन आसपास के घरों का पानी रोड पर बहता है। पानी की निकासी ना होने की वजह से घरों का बहता पानी रोड पर पसरा हुआ है। जिससे सड़क इन दिनों तरणताल के रूप में तब्दील हो गयी है। लोगों का इस मार्ग पर चलना काफी मुश्किल हो गया है।
यूपी को बिहार से जोड़ती है सड़क
इस मार्ग पर प्रतिदिन क्षेत्र के अलावा बिहार राज्य के लोग काफी संख्या में आते जाते हैं। लेकिन मार्ग पर पानी इकट्ठा होने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वही सायर गांव के लोग सब्जी बेचने के लिए इसी मार्ग से बिहार राज्य को साइकिल एवं मोटरसाइकिल सहित पैदल जाते हैं।
सड़क पर गिरकर राहगीर होते हैं चोटिल
मार्ग पर पानी इक्ट्ठा होने की वजह से मार्ग पर जगह-जगह गड्ढा हो गया है। जो आसपास का पानी उसी गड्ढे में जाकर भर जाता है। अनजान लोगों को पता नहीं है कि कितना गड्ढा है जिस पर वह कई बार मार्ग पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही का लगाया आरोप
सायर गांव निवासी लोगो ने बताया कि बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती। इस गांव की जीविका अधिकतर खेती पर ही निर्भर है। जहां के लोग सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन, मार्ग खराब होने की वजह से उन्हें सब्जी बेचने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्हें घूम कर इस मार्ग से न होकर दूसरे मार्ग से जाना पड़ता है।