गाजीपुर में पीएसी जवानों की पासिंग आउट परेड संपन्न, ADG ने ली सलामी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में पुलिस लाइन में पीएसी जवानों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। परेड के बाद 258 जवान प्रदेश को मिले। 6 माह पहले इन जवानों का प्रशिक्षण शुरू हुआ था। पुलिस लाइन में एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार ने जवानों से सलामी ली। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में अलग-अलग टोलियों में बंटे जवानों ने परेड में भाग लिया।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षी हुए सम्मानित
इससे पहले एडीजी रामकुमार ने एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे के साथ परेड का निरीक्षण किया। पीएसी बैंड की धुनों में पीएसी जवानों ने कदम ताल मिलाते हुए एडीजी को सलामी दी। इस दौरान एडीजी रामकुमार ने जवानों को कानून का पालन करने एवं कराने की शपथ दिलाई। ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को एडीजी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग परेड का उनके गार्जियन भी मौजूद रहे।
एसपी रोहन पी बोत्रे ने सभी आरक्षियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि पीएसी 20वीं और 24वीं, 34वीं, 36वीं, 39वीं और 48वीं वाहिनी में 258 पीएसी जवानों को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी रिक्रूट आरक्षी बिहार प्रांत के अलग-अलग जिलों के मूल निवासी और यूपी के बलिया व वाराणसी के मूल निवासी रहे है। 260 पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों में 258 आरक्षी ने आज पास आउट हुए है।
अपराधियों पर अंकुश लगाने में निभाएंगे भूमिका
एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार ने कहा कि आरटीसी गाजीपुर पुलिस लाइन में पासिंग परेड थी। पासिंग परेड के दौरान एडीजे, जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। पासिंग परेड की तैयारियां एसपी रोहन पी बोत्रे के द्वारा कराई गई थी। पीएसी के रिक्रूट आरक्षी अब यहां से फिल्ड में जाएंगे और जनहित में कार्य करेंगे।
गाजीपुर आरटीसी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों के जुड़ने से निश्चित तौर से कह सकते है कि ये माफियाओं, अपराधियों और भ्रष्टाचार में अंकुश लगाने में अपनी सहयोगी भूमिका निभाएंगे।