Today Breaking News

मेमू ट्रेन में शौचालय और पेयजल की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में 19 किमी ताड़ीघाट दिलदानगर ब्रांच लाइन पर चलने वाली मेमू ट्रेन में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। रेलवे एक तरफ जहाँ यात्री सुविधाओं कि उपलब्धता का दम्भ भरता है, लेकिन इस आठ बोगियों व 680 सीटर व गैंग वे युक्त वाली ट्रेन में शौचालय और पेयजल कि सुविधा का न होना समझ से परे है।

इसके चलते यात्रा के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों ने कहा कि इन असुविधाओं के चलते लोग खुले में शौच को विवश हैं तो दूसरी तरफ बाजार से मंहगें दामों पर बंद बोतल का पानी खरीदने को विवश हैं। बावजूद महकमा पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है।

लापरवाही से यात्री हैं नाराज

यात्रियों ने बताया कि शौच के दौरान अपरिहार्य परिस्थितियों एवं प्यास लगने के दौरान लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। यात्रियों ने कहा कि सरकार एक तरफ घर से लेकर अन्य विभिन्न ट्रेनों शौचालय व स्वच्छ पेयजल को लेकर गंभीर है।

आंदोलन करने की धमकी

मगर इस मेमू पैसेन्जर में इसकी अनुपलब्धता समझ से परे है। यात्रियों ने मांग किया कि इन दोनों सुविधाओं की उपलब्धता इस रूट पर चलने वाली मेमू में सुनिश्चित कराई जाए। ताकि किसी यात्री को असुविधा का सामना न करना पडे़। यात्रियों ने चेताया कि अगर जल्द यह सुविधा बहाल नहीं की गई तो लोग आंदोलन जो विवश होगें।

इस मेमू में यात्री क्षमता अधिक है। साथ ही खड़े रहने की क्षमता भी साधारण कोच से ज्यादा है। लेकिन शौचालय व पेयजल युक्त रैक के लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली है। अगर यात्रियों को रास्ते में चलती ट्रेन में शौच की तलब लग जाए तो ट्रेन रुकने का इंतजार करने के सिवाय कोई चारा नहीं है।

ऐसा तब है कि पूरे देश में प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान और शुद्ध पेयजल को लेकर सरकार गम्भीर है। चीफ लोको इंस्पेक्टर एम एस यादव ने बताया कि कम दूरी की चलने वाली मेमों ट्रेन में शौचालय एवं पानी की व्यवस्था नहीं रहती।

'