Today Breaking News

गाजीपुर में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी शहर के बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा। रविवार के सुबह से हीं बिजली कटौती जारी है। बिजली कटौती से इलेक्ट्रानिक मरम्मत की दुकानों में कार्य प्रभावित हो रहा है। 

सुबह बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। बिजली ट्रिपिंग व फाल्ट से मुश्किलें और बढ़ जातीं। शिकायत के बाद भी महकमे के इंजीनियर चुप्पी साधे हुए हैं। नगर में विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हल्की बारिश होते हीं कई जगहों पर जर्जर तार की वजह से फाल्ट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। फाल्ट व ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है।

'