Today Breaking News

वंदे भारत एक्सप्रेस में अब सिर्फ 15 रुपये की एक चाय, प्रीमियम ट्रेनों से हटाया सर्विस चार्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कैंट स्टेशन से गुजरने वाली वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब सर्विस चार्ज के नाम पर उन्हे अतिरिक्त रुपये चुकाना नहीं पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों को राहत देते हुए मगंलवार से सर्विस चार्ज समाप्त कर दिया है। इस छूट का फायदा टिकट के साथ नाश्ता और भोजन बुक करने वाले लोगों को भी मिलेगा। हालाकि ऑन बोर्ड ऑर्डर करने पर यात्रियों को अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी।

अब तक प्रीमियम ट्रेन से यात्रा के दौरान खाने-पीने का ऑर्डर करने पर आइआरसीटीसी की ओर से 50 रुपये का सर्विस चार्ज लिया जाता था। लेकिन अब नए न‍ियम के तहत सर्व‍िस चार्ज से उन यात्र‍ियों को छूट म‍िलेगी।उनको अब चाय- पानी मौजूदा कीमत पर ही मि‍लेगा। लेकिन ऑन बोर्ड नाश्ता और भोजन का ऑर्डर देने पर 50 रुपये ज्यादा देने होंगे। अभी तक 50 रुपये का सर्व‍िस चार्ज राजधानी, दूरंतो, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने पर लगता था।

पहले हो चुकी है किरकिरी

सर्विस चार्ज लेने के मामले में रेलवे की कुछ दिनों पहले किरकिरी हो चुकी है, जब शताब्दी एक्सप्रेस में एक चाय के लिए 70 रूपए चुकाना पड़ा था। यह वाकया बीते 28 जून का है। उस दिन नई दिल्ली - भोपाल के बीच लने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने वाले किसी यात्री से चाय के लिए 70 रुपये चार्ज किया गया था। उसके कैशमेमो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था। उस कैश मेमो में चाय की कीमत 20 रुपये दर्शायी गयी थी जबकि सर्विस चार्ज के रूप में 50 रुपये। इस घटना पर रेलवे की खूब आलोचना हुई थी।

सर्व‍िस चार्ज की मांग करना गलत

रेलवे की तरफ से यह कदम उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी क‍िए जाने के बाद उठाया गया है। प‍िछले द‍िनों उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक आदेश में कहा था क‍ि सर्व‍िस चार्ज की मांग करना गलत है. किसी भी होटल या रेस्तरां की तरफ से सर्व‍िस चार्ज नहीं लगाया जाना चाहिए।

19 जुलाई से प्रभावी नया रेट

वंदे भारत एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिव क्लास

. सुबह की चाय - 15

. नाश्ता - 155 रु. ऑफ बोर्ड, 205 रु. ऑन बोर्ड 

. लंच/डिनर - 244 रु. ऑफ बोर्ड, 294 रु. ऑन बोर्ड

. शाम की चाय व स्नेक्स- 105 रु. ऑफ बोर्ड, 155 रु. ऑन बोर्ड

वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार

. सुबह की चाय - 15

. नाश्ता - 122 रु. ऑफ बोर्ड, 172 रु. ऑन बोर्ड

. लंच/डिनर - 222 रु. ऑफ बोर्ड, 272 रु. ऑन बोर्ड

. शाम की चाय व स्नेक्स- 66 रु. ऑफ बोर्ड, 116 रु. ऑन बोर्ड

वंदे भारत एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी

. सुबह की चाय - 35

. नाश्ता - 140 रु. ऑफ बोर्ड, 190रु. ऑन बोर्ड

. लंच/डिनर - 245 रु. ऑफ बोर्ड, 295 रु. ऑन बोर्ड

. शाम की चाय व स्नेक्स- 140 रु. ऑफ बोर्ड, 190रु. ऑन बोर्ड

द्वितीय/तृतीय/सीसी

. सुबह की चाय - 20

. नाश्ता - 105 रु. ऑफ बोर्ड, 155 रु. ऑन बोर्ड

. लंच/डिनर - 185 रु. ऑफ बोर्ड, 235 रु. ऑन बोर्ड

. शाम की चाय व स्नेक्स- 90 रु. ऑफ बोर्ड, 140 रु. ऑन बोर्ड

प्रीमियम ट्रेनों में 19 जुलाई से संशोधित खान - पान रेट लिस्ट लागू कर दिया गया

प्रीमियम ट्रेनों में 19 जुलाई से संशोधित खान - पान रेट लिस्ट लागू कर दिया गया है। चाय और कॉफी पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा।-- आनंद झा, जनसंपर्क अधिकारी, आईआरसीटीसी।

'