करंडा द्वितीय से जिला पंचायत में 7 ने किया नामांकन - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो गई। इस पद के लिए 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिला उप निर्वाचन अधिकारी पंचायत एसएन सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य करंडा द्वितीय के लिए हो रहे उपचुनाव में कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इस उपचुनाव में 4 अगस्त को मतदान और 5 अगस्त को मतगणना की जाएगी।
विधायक अंकित भारती के इस्तीफे से करंडा द्वितीय जिला पंचायत की सीट रिक्त हुई थी। नामांकन के आखिरी दिन उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरुण कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, विधायक जय किशन साहू, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, रामवचन यादव समेत बड़ी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे।
क्षेत्र के विकास मे जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका
नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार राम ने दो सेट मे अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें प्रस्तावक योगेन्द्र और विद्याशंकर थे। इससे पहले भाजपा जिला कार्यालय पर हुई सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास मे जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भाजपा विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है।
नामांकन के दौरान भाजपा के ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, डॉ. संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।