शरारती तत्व ने मंदिर परिसर में लगाई आग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल क्षेत्र के मिर्जाबाद में संकटमोचन हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग का दुष्प्रभाव संगमरमर की मूर्ति पर पड़ा है। आग लगाए जाने के कारण मूर्ति को पहनाए गए कपड़े जल गये। जिसके परिणाम स्वरूप संगमरमर की सफेद मूर्ति काली दिखने लगी।
मंदिर के सेवादार ने पानी डालकर आग बुझाई
मंदिर के सेवादार और श्रद्धालु परमहंस प्रजापति जब से मंदिर स्थापित हुई है तब से नियमित हर मंगलवार को पूजा अर्चना करने इस मंदिर पर आते हैं। प्रजापति के अनुसार जब वह पूजा करने पहुंचे उसी समय एक लगभग बारह वर्षीय किशोर जो पहले से ही मंदिर में था, उसने प्रजापति को मंदिर में आग लगने की जानकारी दी। प्रजापति ने मुस्तैदी दिखाते हुए मंदिर में जल रहे एक प्लास्टिक की बाल्टी से लगी आग को बुझाया। जब वह पूजा अर्चना कर बाहर आए तो वह लड़का फिर एक बार मंदिर में प्रवेश किया।
बाउंडरी को फांद कर भागा युवक प्रत्यक्षदर्शी प्रजापति के अनुसार उसने मूर्ति को पहनाए गए वस्त्र में आग लगा दिया और उसके बाद तेजी से पश्चिम दिशा की बाउंडरी को फांद कर मौके से फरार हो गया। प्रजापति ने बताया कि उनको पैर में तकलीफ है इसलिए उन्होंने मोटरसाइकिल से उस युवक का पीछा किया लेकिन वह उनकी पकड़ में नहीं आ पाया। प्रजापति ने तुरंत इस घटनाक्रम की जानकारी मंदिर समिति के लोगों को दी। देखते ही देखते मंदिर समिति के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों की भी भीड़ मंदिर परिसर में एकत्र हो गई। प्रजापति के अनुसार मंदिर समिति की तरफ से स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जल्दी दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।