उत्तर प्रदेश की राजनीति में मजाक बन गए हैं ओमप्रकाश राजभर- स्वामी प्रसाद मौर्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर राजनीति में अपरिपक्व होने का आरोप लगाया है।
उन्होने कहा कि अपने प्रतिदिन बयानबाजी के चलते ओमप्रकाश राजभर राजनीति में मजाक बन गये हैं। अब कोई राजनैतिक दल उनके उपर विश्वास नहीं करता है। बसपा का रोज नाम ले रहे हैं लेकिन बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हे उनसे बात करने से इंकार कर दिया है। कुछ दिनों में ओमप्रकाश राजभर की हालत वह हो जायेगी कि न घर के रहेंगे और न ही घाट के रहेंगे।