अखिलेश यादव की सरकार में गुंडे आकर लेते थे गुंडा टैक्स, कर लेते थे जमीन पर कब्जा - राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/जौनपुर. लखनऊ से गाजीपुर जाते समय बुधवार को दोपहर में नगर के पंचहटिया तिराहे पर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पूरा देश गठबंधन से जूझ रहा है।
केंद्र व राज्य में गठबंधन की ही सरकारें चल रही हैं। 2024 में नई संभावनाओं के इंतजार के साथ अखिलेश से तलाक का भी इंतजार है। बसपा से गठबंधन व भाजपा की बी टीम कहे जाने के सवाल पर कहा कि हम भाजपा की बी टीम हैं। हर हारने वाली पार्टी बी टीम होती है। कहा कि एसी में बैठकर राजनीति करने वाले अखिलेश यादव को जनता का दुख-दर्द क्या मालूम होगा।
आगे ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू को वोट दिया। वह इसलिए दिया कि विपक्षी पार्टी के लोग न ही मुझसे वोट मांगे और न ही विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने ही मुझसे वोट मांगा। द्रौपदी मुर्मू ने मुझसे वोट मांगा और उनको लड़ाने वालों ने भी मुझसे वोट मांगा तो मैंने उनको वोट दिया। सपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी मेरा गठबंधन सपा से है।
अखिलेश अगर तलाक देते हैं तब गठबंधन टूटेगा। इन दिनों चर्चा में बने लुलु माल के सवाल पर कहा कि उससे काफी लोगों को रोजगार मिला है। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की नाराजगी पर कहा कि अखिलेश यादव जो टिप्पणी कर रहे हैं वह गलत है। पहले वह अपने सरकार में ही देखें।
मैं आजमगढ़ चुनाव के दौरान जब लोगों से वोट मांगने गया तो उन्होंने कहा कि किस आधार पर वोट दें सपा को। सपा सरकार में गुंडे आकर रुपये मांगते थे, गुंडा टैक्स लेते थे। जहां होता था वहीं जमीन पर कब्जा कर लेते थे। कम से कम अब तो राहत है। आगे उन्होंने कहा कि एसी से राजनीति नहीं चलेगी। एसी से राजनीति करने वाली कांग्रेस व बसपा के हाल को देखिए कि आज उनके एक-दो एमएलए ही बचे हैं। राजनीत जमीन पर उतर कर होती है, जैसा मैं कर रहा हूं। भाजपा को जनता के समर्थन के सवाल पर कहा कि जनता आज भी परेशान है, लेकिन कम से कम उनको खाने को राशन तो मिल रहा है।