Today Breaking News

गाजीपुर पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा- हम तो उम्मीद रखते हैं कि ओमप्रकाश राजभर भाई आ रहे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद पहुंचे। जहां उन्होंने निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि, जब तक हमारी पहुंच शासन सत्ता में नहीं होगी हमारा विकास संभव नहीं है। अपने समाज को यदि आगे बढाना है, समाज को उच्च स्तर पर ले जाना है तो सत्ता में पहुंचना होगा। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमारी हिस्सेदारी है। हम सरकार में है। अपने समाज के लोगों का भला करना हमारा कर्तव्य है।

ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बड़े भैया ओमप्रकाश राजभर को पहले ही कहा था कि जय श्री राम जय निषाद राज उन्हें बुला रहे हैं। हम तो उम्मीद रखते हैं कि राजभर भाई आ रहे हैं।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए अपनी विचारधारा और सिद्धांतों से समझौता करना पड़ता है। सत्ता ही सुख दे सकती है, सत्ता ही समृद्धि दे सकती है, सत्ता ही समस्याओं का समाधान दे सकती है। पावर के नजदीक रहने पर ही अपने समाज को कुछ दिया जा सकता है। पावर हाथ, हाथी और साईकिल में तो है नहीं है। पावर तो भाजपा के पास है।

आज सभी को भाजपा सम्मान दे रही है

संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकार ने जिन जिन जातियों के साथ भेदभाव किया था, उपेक्षा किया था, उन सभी को आज भाजपा सम्मान दे रही है। भाजपा सरकार में मछुवा समाज के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। निषाद ने विपक्षी पार्टीयों के ऊपर कटाक्ष करते हुए अपने समाज के लोगों से कहा कि लक्ष्मी कभी हाथ, हाथी और साइकिल पर दिखती नहीं, बल्कि लक्ष्मी हमेशा कमल के फूल पर दिखती हैं। कमल पानी में होता है, इसलिए असली लक्ष्मी पानी में होती हैं।

अमृत सरोवरों के रूप में खुदाई की जा रही ताल

मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद ने कहा जंल, जंगल, जमीन पर पिछली सरकारों ने अंग्रेजो के तरह नीतियां बनाई थी। हम मोदी जी को धन्यवाद देते है कि फिर से हमारे समाज के तालों को अमृत सरोवरों के रूप में खुदाई की जा रही है। जिससे हमारा समाज आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

'