गाजीपुर के जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सपा मुखिया अखिलेश और आजम खान के खिलाफ मुखर सुभासपा अध्यक्ष व जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को शासन ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। यह सुरक्षा गाजीपुर पुलिस ने मुहैया करा दी है। शासन के इस निर्णय से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।
पहले भाजपा और फिर सपा से गठबंधन कर लगातार दूसरी बार जहूराबाद से विधायक बने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अक्सर राजनीतिक सुर्खियों में बने रहते हैं। आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही वह न सिर्फ सपा के खिलाफ मुखर हैं, बल्कि अखिलेश यादव को नसीहत देने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी को समर्थन न देकर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में खड़े रहे।
इसके बाद से ही वह लगातार भाजपा के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं और सपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इसी बीच शासन के आदेश पर ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। गाजीपुर पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर को सुरक्षा देने के साथ ही शासन को अवगत करा दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में शासन का आदेश आया था। जिसपर जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
इस संबंध में शासन का आदेश आया था। जिसपर जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।- रोहन पी बोत्रे, पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर।