गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने पुलिस अधिकारियों का किया फेरबदल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के क्रम में मंगलवार को दो पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया।
लखनऊ से स्थानांतरण होकर आने के बाद शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को नंदगंज का थानाध्यक्ष बनाया है। महेंद्र को गाजीपुर-वाराणसी हाईवे के महत्वपूर्ण थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं धीरेंद्र प्रताप सिंह को एसओ नंदगंज से हटाकर विवेचना सेल में स्थानांतरण कर दिया गया है।