वाराणसी कैंट की जगह अब इन ट्रेनों का नया पता बनारस स्टेशन, ध्यान दें नहीं तो छूट जाएगी ट्रेन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भारतीय रेलवे की ओर से तीन ट्रेनों के चलने के स्थान में वाराणसी में बदलाव किया गया है। दरअसल कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के भारी दबाव को कम करने के लिए बनारस स्टेशन से मंगलवार को इनको रवाना करने की तैयारी की गई है।
अब से बनारस रेलवे स्टेशन यानी मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की कमी को देखते हुए भीड़ वाले स्टेशन वाराणसी कैंट से तीन ट्रेनों को अब बनारस स्टेशन स्थानांतरित कर दिया गया है। भारतीय रेलवे की इस पहल से अब कैंट स्टेशन पर ट्रेनों की भीड़ ही नहीं बल्कि यात्रियों की भीड़ में भी कमी आने की उम्मीद है। ऐसे में अब बनारस स्टेशन ही इन ट्रेनों का नया पता होगा।
वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन से संचालित कामायनी एक्सप्रेस सहित तीन गाड़ियों के प्रारंभिक टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन के साथ उनकी समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है। उक्त गाड़ियां मंगलवार से अब बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुआडीह रेलवे स्टेशन) से प्रस्थान करेंगी। रेलवे की ओर से इस बदलाव के बाबत पूर्व में भी यात्रियों को अवगत कराने के साथ ही रेलवे की आनलाइन सेवाओं में भी इनको अपडेट कर लिया गया है। अब यात्रियों को इन ट्रेनों की लोकेशन बनारस रेलवे स्टेशन ही नजर आएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार अब गाड़ी संख्या - 14219 बनारस- लखनऊ एक्सप्रेस प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से सुबह 5.05 बजे छूटकर लखनऊ सुबह 11.25 बजे तक पहुंचेगी।
परिवर्तित समयानुसार गाड़ी संख्या - 05117 बनारस- प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह से सुबह छह बजे प्रस्थान कर लोहता से 6.14 बजे छूटकर प्रतापगढ़ सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या - 11072 वाराणसी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक शाम 3.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात्रि 22.55 बजे पहुंचेगी।