Today Breaking News

न बिजली और न तार, विभाग ने भेज दिया बिजली का बिल अपार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया.  रसड़ा के कोटवारी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहां बिना कनेक्शन बिजली का बिल भेज दिया गया है। अनुसूचित बस्ती में सैकड़ों परिवारों में आक्रोश है। यहां न बिजली के पोल हैं और ही लाइने हैं, लेकिन विभाग ने विद्युत मीटर दे दिया है। 60 से अधिक लोगों को 18 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक बिल आने से परेशान हैं। समस्या को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलनरत हैं।

ग्रामीणों ने विधायक उमाशंकर सिंह सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि वर्ष 2018 में विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा बिना तार-खंभे लगाए ही मीटर थमा दिया गया। नतीजा यह है कि गरीब लोगों के समक्ष बिल आ गया है। इनकी समस्या के समाधान की दिशा में विभागीय अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेताया है कि विभाग समस्या के समाधान की दिशा में शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को बाध्य होंगे।

वर्ष 2018 में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर अनुसूचित बस्ती में विद्युत खंभे लगाये बगैर ही मीटर थमा दिया गया। अब 18 से 40 हजार तक बिल आ गया है। यदि विभागीय अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो हम सब आंदोलन को बाध्य होंगे।-गोविंद कुमार

कोटवारी गांव के अनुसूचित बस्ती में बिजली विभाग द्वारा बिना विद्युत तार खींचे मीटर देकर अब बिल भेजना ग्रामीणों के लिए काफी कष्टदायक साबित हो रहा है। विभाग बिजली देकर कनेक्शन देने का कार्य करे तो ग्रामीण सहर्ष बिलों के भुगतान को तैयार रहेंगे।-मनोज कुमार

बिजली विभाग अपनी गलती स्वीकार करते हुए नये सिरे से विद्युत तार लगाकर विद्युत कनेक्शन प्रदान करने की पहल करे तो सैकड़ों लोगों को अंधेरे की जिंदगी उजाले में तब्दील हो जाएगी। वहीं हर घर में बिजली पहुंचाने का शासन की मंशा भी यहां सफल हो सकेगा।-कमलावती देवी

रसड़ा के कोटवारी गांव के अनुसूचित बस्ती के दर्जनों लोगों की विद्युत समस्याओं का समाधान कैंप लगाकर किया जायेगा।-अनिल कुमार, सहायक अभियंता, बिजली विभाग।

'