Today Breaking News

यूपी कैडेट की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे गाजीपुर के नवनीत राय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी नवनीत राय पुत्र राजेश राय यूपी कैटेट की परीक्षा में दूसरा स्थान मिला है। जिससे क्षेत्र में खुशी लहर दौड़ गयी है। नवनीत राय ने पहले प्रयास में हीं यह सफलता हासिल किया है। इनकी दसवीं तक पढ़ाई गाजीपुर में हुई, इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के लिए वाराणसी चले गए।

राजापुर गांव निवासी नवनीत राय पुत्र राजेश राय मेडिकल क्षेत्र की परीक्षा यूपी कैटेट में प्रदेश में दूसरा पाए है। नवनीत राय ने इसका श्रेय अपनी मां अनिता राय व पिता राजेश राय सहित गुरुजनों को दिया है। 

उनका कहना है कि माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों की ओर से सिखाएं रास्ते पर चलने के आधार पर सफलता मिली है। इसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग शुभकामना देने के लिए पहुंच रहे है।

'