Today Breaking News

नायब तहसीलदार ने जांची राशन वितरण की खामियां - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत महेशपुर (द्वितीय)के राजस्व ग्राम नकटीकोल में राशन वितरण में धांधली जांचने नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने कोटेदार का व्यवहार और राशन वितरण की प्रणाली जांची। इसके बाद लाभार्थियों से राशन मिलने की अवधि और मात्रा की पड़ताल की। कोटेदार से भी उनका बयान दर्ज कराया तो शिकायतकर्ता की पूरी बात सुनी।

शुक्रवार को राशन की दुकान की शिकायत को जांचने नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव नकटीकोल पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय नकटीकोल पर ग्रामीणों की चौपाल लगाकर शिकायती पक्ष का बयान लेने के बाद दोनों पक्षों को अलग अलग बैठने का निर्देश दिया। दोनों पक्षों के अलग अलग बैठ जाने के पश्चात नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक ज्ञानेन्द्र ओझा को बयान के बाद हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया। 

सबसे पहले शिकायती पक्ष का हस्ताक्षर कराने लगे तो कोटेदार पक्ष के लोगों ने शिकायती पक्ष के लोगों का पहले हस्ताक्षर कराए जाने पर विरोध किया। खामियां सामने आने पर कोटेदार के पक्ष के लोग हंगामा करने लगे। नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हमेशा शिकायतकर्ता का पहले बयान दिया जाता है इतना सुनते ही कोटेदार रामजी यादव के साथ आए लोग शोर मचाने लगे और कार्रवाई का विरोध किया। 

स्थिति को भांपकर नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव शिकायतकर्ताओं का हस्ताक्षर कार्य कराकर चल दिये। उन्होंने कोटेदार पक्ष से अपना बयान दर्ज कराने को कहा जिसपर कोटेदार पक्ष ने बयान देने से इनकार कर दिया। नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक ज्ञानेन्द्र ओझा के साथ लौट गए। उन्होंने बताया कि कोटेदार के खिलाफ जांच पूरी हो गई है। जांच आख्या उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जायेगा।

'