Today Breaking News

गाजीपुर में तीन साल में ढाई सौ किमी सड़कें बनवाई : अफजाल अंसारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सांसद अफजाल अंसारी और जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कई सड़कों का लोकार्पण किया। सांसद अफजाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गाजीपुर में मिली धनराशि का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 250 किलोमीटर का 190 करोड़ रुपया स्वीकृत कराकर आवंटित कराने की बात कही। इसके अलावा 26 अन्य सड़कों का भी प्रस्ताव भेजा, जिसका स्वीकृत भी केंद्र से मिल गई। लोकार्पण के बाद आयोजित कार्यक्रम में सांसद और सपा विधायक ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तहसील क्षेत्र के नवनिर्मित भदौरा-गोडसरा संपर्क मार्ग का मंगलवार को सांसद अफजाल अंसारी और जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर लोकार्पण किया। पांच किलोमीटर लंबे इस संपर्क को 328.97लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनकर तैयार हुई है। इसके अलावा अफजाल अंसारी व ओमप्रकश सिंह ने जमानियां विधानसभा में इसी योजना से बनी दो अन्य सड़कों जमानिया व देवैथा माइनर - रोहिणी मार्ग व दिलदारनगर देवैथा से तियरी मार्ग का भी लोकार्पण किया।

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद अतिथि गृह भदौरा में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गाजीपुर में 250 किलोमीटर के लिए सरकार से 190 करोड़ रुपया स्वीकृत हुआ। कई सड़कों का प्रस्ताव चंद दिन पहले ही ओके हुआ है। उन्होंने पूर्व सांसद पर 5 वर्ष के कार्यकाल में 100 किलोमीटर तक का सड़क नहीं बनवापाने का आरोप लगाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री और जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा के विकास पुरूष का विकास कार्य हवा हवाई है, एक सड़क जीरो से टेल तक निर्माण नहीं हुआ।

'