15 हजार से ज्यादा लड़कियों को मिलेगा 2 हजार रुपये भत्ता, जानें कैसे होंगे इसके पात्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार 15 हजार से ज्यादा दिव्यांग लड़कियों को 200 रुपये भत्ता देगी। इसके लिए डीटेल जारी की गई है। केवल विशिष्ट आवश्यकता वाली 15448 दिव्यांग बालिकाओं को ही 200 रुपये स्टाइपेण्ड दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार भत्ता देने के लिए तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इन बालिकाओं को 10 महीने के लिए कुल दो हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। 10 अगस्त तक छात्राओं का चुनाव कर इसकी सूची राज्य परियोजना कार्यालय में भेजी जाएगी।
कैसे तैयार होगी लिस्ट
मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया न्यूनतम 40 फीसदी दिव्यांगता का प्रमाणपत्र रखने वाली छात्राएं इस भत्ते की पात्र होंगी। फिजियोथेरेस्पिस्ट व जिला समन्वयक इसकी सूची तैयार करेंगे। सूची का सत्यापन भी होगा।
दिव्यांग विद्यार्थी भी ड्रोन बनाना और चलाना सीखें: राज्यपाल
गुरुवार को वह डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के शैक्षिक पुनर्वासन एवं कौशल विकास विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला व ब्रेल प्रेस के उद्धाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, दिव्यांग सामान्य विद्यार्थी से कम नहीं हैं इसलिए दिव्यांग विद्यार्थियों को भी ड्रोन बनाने और चलाने का कौशल सीखना चाहिए। जैसे कंप्यूटर चलाते हैं वैसे ही इसे भी चलाएं, बस चलाने से पहले इसकी तकनीकी को सीख लें। इसके लिए तकनीकी विश्वविद्यालय से एमओयू कर उनकी मदद लें।
समारोह में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक ऐसी कार्यशाला का आयोजन हो रहा है जो भविष्य में दिव्यांग बच्चों के लिए आशा की किरण साबित होगी। दिव्यांग बच्चों की रुचि के दृष्टिगत उनके लिए ऐसी योजनाएं क्रियान्वित की जाएं जिसे लागू करने के लिए राज्य सरकार को मजबूर होना पड़े। उन्होंने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों से एमओयू करा कर एक दूसरे के अनुभवों को साझा किया जाए ताकि दिव्यांग बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
ब्रेल प्रेस का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इससे दिव्यांगजनों के लिए किताबें तैयार करने में मदद मिलेगी और इसे प्रदेश के अन्य शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में भेजा जा सकेगा जिसका लाभ सभी दिव्यांग बच्चों को होगा।