गाजीपुर सहित पूर्वांचल में मानसूनी सक्रियता का दौर, बरसात बढ़ाने जा रही दुश्वारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर होने के बीच उमस से भी अब जहां राहत है तो वहीं दूसरी ओर गर्मियों का रुख भी सामान्य हो चला है। बुधवार की सुबह कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ही शाम के बाद कई जगहों पर हुई बादलों की इनायत ने तापमान में और कमी कर दी है। इसकी वजह से गर्मियों का दौर मानो बीतने की ओर है तो दूसरी ओर गुलाबी ठंड का असर भी माह भर में नजर आने की उम्मीद बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश और बादलों की सक्रियता के संकेत दिए हैं।
गाजीपुर में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। इस दौरान दो मिमी तक बारिश भी दर्ज की गई। वहीं आर्द्रता अधिकतम 96 फीसद और न्यूनतम 71 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता का रुख बना हुआ है। बादलों की सक्रियता के बीच वातावरण में नमी का स्तर भी बढ़ा है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से बारिश की सूरत भी इन दिनों बनी हुई है।
पूर्वांचल में मानसूनी बादलों की सक्रियता का रुख इन दिनों खूब बना हुआ है। आने वाले दिनों में गर्मियों का असर और भी कम होने के साथ ही मानसूनी द्रोणिका भी बने होने के संकेत हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंंटोंं में दोबारा मौसम का रुख बदलेगा और बादलों की सक्रियता का रुख लोगों को पर्याप्त राहत देगा। मौसम विभाग की ओर से इस पूरे सप्ताह बादलों के संकेत हैं। वहीं एक दो दिनों के बाद मानसूनी बरसात और हालात और भी सक्रिय होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।