एसपी साहब मुझे बचाइए! गले में तख्ती लटकाकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा बदमाश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आत्मसमर्पण करने गले में तख्ती लटका कर एसपी ऑफिस पहुंचा वांछित युवक। जहां युवक ने एसपी से स्वयं को बचाने की गुहार लगाई। ये नजारा देखने वाले पुलिसकर्मियों की मौके पर भीड़ लग गई।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालते ही रोहन प्रमोद बोत्रे ने जिले की पुलिस व्यवस्था को काफी चुस्त दुरुस्त कर रखा है। कई पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी होते हुए गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ऐसे में अपराधियों के बीच एसपी की दहशत देखने को मिल रही है। जिसका ताजा उदाहरण आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला।
मै अब अपराध नहीं करूंगा
"एसपी साहब, मैं विशाल बिंद आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे पुलिस से बचाइए, मै अब अपराध नहीं करूंगा।" यही लाइने लिखी तख्ती गले में लटका कर आज एक वांछित बदमाश अचानक पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचा। तख्ती पर लिखी लाइने पढ़ते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस फोर्स एसपी ऑफिस पहुंच गई और युवक को पकड़ लिया गया।
क्षेत्र में हुई लूट में मैं वांछित हूं
बातचीत में विशाल बिंद ने कहा कि भांवरकोल थाना क्षेत्र में हुई लूट में मै वांछित हूं। एसओजी मुझे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गोली मारे जाने के डर से मै आत्मसमर्पण करने आया हूं। वहीं, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि युवक ने अपना नाम विशाल बिंद बताया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आम लदी टाटा मैजिक लूट कांड
थानाध्यक्ष भांवर कोल वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आम लदी टाटा मैजिक लूट कांड मामले में यह वांछित था। जिसकी तलाश तेजी से की जा रही थी। मालूम हो कि 1 दिन पूर्व ही पुलिस ने इस लूट कांड के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था और लूटी गई टाटा मैजिक बरामद की थी। विशाल बिंद फरार चल रहा था।